लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश के कर्मचारियों को बोनस की घोषणा के उपरान्त गन्ना विभाग ने अपने कर्मचारियों की निष्ठा, परिश्रम और किसानों की सेवा में दिये योगदान के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2024-25 के बोनस की धनराशि कार्मिकों के खातों में प्रेषित कर दी गयी, जिससे कर्मचारियों में खुशी एवं उल्लास का माहौल है।
निशाने से पहचान: जीएस सिंह ने नेशनल स्तर पर चमकाया लखीमपुर का नाम।।
इस संबंध में गन्ना आयुक्त ने बताया कि मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिलें लक्ष्मी नारायण चौधरी जी के नेतृत्व में गन्ना विकास विभाग सदैव गन्ना किसानों के हितों के प्रति संवदेनशील रहा है। गन्ना किसानों के हितों के लिए कार्य करने वाले गन्ना विकास विभाग के कार्मिकों को दिये गये बोनस एवं ए.सी.पी. से इन कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ विभागीय कार्य में उनकी अभिरूचि सुदृढ़ करेगी। बोनस की घोषणा के तुरन्त बाद गन्ना विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बोनस की भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बोनस की धनराशि सीधे खाते में प्रेषित कर दी गयी है, जिससे गन्ना विकास विभाग के सभी कर्मचारियों के बीच हर्ष व उल्लास का माहौल है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देशानुपालन में 150 से अधिक राजपत्रित एवं अराजपत्रित कार्मिकों तथा सहकारी गन्ना समितियों एवं उनकी शीर्ष संस्था उत्तर प्रदेशीय सहकारी गन्ना समिति संघ लि, लखनऊ के कार्मिकों को भी सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ACP) का लाभ स्वीकृत किया गया है।
बंदर ने बाइक की डिग्गी से निकाला रुपयों का झोला, फिर कर दी नोटों की बरसात!
गन्ना विकास विभाग द्वारा बताया गया कि सहकारी गन्ना समितियों को आर्थिक रूप से सुदृढ करने हेतु गत कई वर्षों से चलाये जा रहे अभियान से सुदृढ़ हुई गन्ना समितियों में तैनात सीजनल कार्मिकों की राज्य सरकार के कर्मचारी हित नीति के दृष्टिगत गन्ना आयुक्त ने नियमानुसार पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारम्भ करने तथा कार्यवाही दीपावली से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश प्रत्येक क्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्तों को दिये गये हैं, जिसके क्रम में अधिकांश परिक्षेत्रों में सीजनल कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ देकर उन्हे स्थायी लिपिक बनाया गया है। अब वे कार्मिक सीजन के स्थान पर पूरे वर्ष काम करेंगे, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा एवं परिवार भी लाभांवित होगा।
प्रदेश की सहकारी गन्ना समितियों के कार्मिकों को पदोन्नति एवं उनके देयकों का समय से लाभ प्रदान किये जाने का यह निर्णय कृषक हित में सदैव कार्य करने वाले गन्ना विभाग के समिति कर्मचारियों के मनोबल बढ़ाने और दीपावली की खुशियों को दोगुना करने में सहायक सिद्ध होगा।
अखिलेश यादव के सपनों को साकार करने का लिया संकल्प – पीडीए जन पंचायत









