रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। उत्तरप्रदेश का सबसे बड़ा जनपद लखीमपुर खीरी वैसे तो कई ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है मगर यहां की एक स्टेट आज भी पुरानी रीति रिवाजों व परम्पराओं को नहीं भूली। हम बात कर रहे तहसील निघासन में स्थित झंडी स्टेट की जो अपने आप में एक समाजसेवा का बेहतरीन उदाहरण है। इस समय इस स्टेट के राजा है राज राजेश्वर सिंह जो भाजपा के वरिष्ठ नेता है और विदेश संपर्क विभाग उत्तरप्रदेश के प्रदेश संयोजक भी है। राजमहल में आया कोई भी फरियादी आज तक कभी भी खाली हाथ वापस नहीं लौटा।
झंडी राजमहल जिस गांव में स्थित है, उस गांव का नाम भी झंडी है। इस गांव की अनोखी रीति रिवाज राज परिवार से आज भी चलती आ रही है। यहां अनेकों सुख सुविधाएं होने के बावजूद भी आज भी राजमहल में घंटा बजाकर पूरे गांव को समय बताया जाता है। बुजुर्ग बताते है कि राजमहल में जो घंटा बजाया जाता है वह ऐसे धातु से मिलकर बना है जिसकी गूंज झंडी गांव ही नहीं बल्कि आसपास के कई गांवों में सुनाई देती है।
समय बदला, माहौल बदला और लोग भी बदले मगर झंडी राज महल के रीति रिवाज आज भी पुरानी गाथाओं को याद दिलाता है। जितना समय होता है उसी के आधार पर घंटा बजता है। मानो बारह बजे है तो बारह बार घंटा बजेगा। बहुत से ग्रामीण आज भी राजमहल में घंटा बजने के अनुसार ही अपनी दैनिक क्रियाओं की शुरुआत करते है। इससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत भी रहती है क्योंकि गांव के बुजुर्ग व्यक्ति मोबाइल या घड़ी नहीं देख सकते, इसलिए वह घंटे द्वारा बताए गए समय पर ही निर्भर रहते है। झंडी राजमहल में घंटा बजाकर समय बताना आज भी दूर दूर तक मशहूर है।
VIVO X FOLD5 5G Launch: फोल्डेबल फोन में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड!









