रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन खीरी। स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत सीएचसी निघासन व पीएचसी तिकुनिया को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को समर्पित वार्ड के लिए उपयोगी उपकरण भेंट किए गए।
यह आवश्यक उपकरण एसोसिएशन ऑफ फोर्टी वन क्लब्स ऑफ इंडिया ने सीएचसी निघासन व पीएचसी तिकुनिया को भेंट किए है।
क्लब ने सीएचसी व पीएचसी को डिलीवरी बेड, गद्दे, बेबी वॉर्मर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रक्तचाप मापक मशीन, परीक्षा टेबल, शिशु मापने की मशीन, भ्रूण ड्रॉपलर, थ्री पास एनआईबीडी मॉनिटर और ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर जैसे उपयोगी चिकित्सा उपकरण भेंट किए गए हैं,
जिससे यहां प्रसव मामलों का सुगम संचालन संभव हो सकेगा। इस सुविधा से क्षेत्रीय महिलाओं और नवजात शिशुओं को सुरक्षित एवं सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
तेंदुए से भिड़ने वाले युवक से मिले अखिलेश यादव, दो लाख का चेक देकर बढ़ाया उत्साह।
कार्यक्रम के संयोजक विक्रम भल्ला, जो क्लब फोर्टी वन के डायरेक्टर है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी हो या पीएचसी वहां सुविधाओं की कमी को देखते हुए क्लब ने निर्णय लिया कि क्यों न ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में ये पहल शुरू की जाए इस पहल में समाजसेवी नवीन मित्तल एवं इमरान खान का भी योगदान रहा। स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे निघासन क्षेत्र की मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ होगी।
उद्घाटन अवसर पर सीओ महक शर्मा, बीडीओ जयेश कुमार सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार, पीएचसी तिकुनिया प्रभारी डॉ मनोज वर्मा भी मौजूद रहे।
यूपी के इन जिलों में तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी।।



















