लखनऊ। कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा के बीच नोकझोंक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मामला उस वक्त का है जब ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में एमएलसी अरुण पाठक गनर को साथ लेकर जाना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों के चलते अंदर न पहुंचने पर वह नाराज दिखे और महिला आईपीएस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा पर वह भड़क गए। हालांकि बीजेपी नेता का कहना है वो स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे तब विवाद हुआ था।
मामला पहले शांत हो गया था मगर महिला सीओ के आने पर वह एमएलसी से बात करने लगी तो आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा ने कहा कि आप शांत रहे हमने एमएलसी से डील कर ली है। बस इसी बात पर एमएलसी अरुण पाठक का पारा चढ़ गया और वह भड़क उठे। इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। हालांकि बाद में जैसे तैसे मामला शांत हुआ। एमएलसी अरुण पाठक का कहना है कि वह आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे।
लखीमपुर खीरी ट्रांसफर: प्रतीक्षा त्रिपाठी सहित चार पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर।









