लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

डिजिटल इंडिया की और बड़ा कदम, गन्ना विभाग में हुआ जेम पोर्टल अनिवार्य।।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Sunday, November 23, 2025 5:39 PM

Google News
Follow Us

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के डिजिटल इंडिया एवं ई-गवर्नेस की अपेक्षा के अनुपालन में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव वीना कुमारी की अध्यक्षता में प्रदेश की सभी सहकारी व निगम चीनी मिलों के महा प्रबंधकों (जीएम), उप गन्ना आयुक्तों, जिला गन्ना अधिकारियों एवं विभाग के सभी कार्यालयों के कार्मिकों के साथ गन्ना किसान संस्थान सभागार में जेम पोर्टल पर खरीद-बिकी एवं सेवा प्रदाता बिषय पर वृहद् प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया हैं कि विभाग में सभी प्रकार की सामग्री का क्रय एवं सेवा प्रदाता कार्य केवल जेम पोर्टल के माध्यम से ही किये जायेगें। यह निर्देश पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

गन्ना किसानों के विकास में योगदान देने वाले 103 पर्यवेक्षकों को मिला एसीपी, विभाग ने कहा—ये हमारी मजबूत रीढ़।

अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि जेम पोर्टल का उपयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए कि विभागीय खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनियमितता न हो तथा सरकारी संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सके। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस निर्देश का पालन करने एवं समय-समय पर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। यह कदम चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास को मजबूत बनाने के लिए उठाया गया है। विभाग ने सभी सहकारी व निगम इकाइयों के साथ-साथ गन्ना समितियों, परिषदों, गन्ना किसान संस्थान, गन्ना शोध परिषद, गन्ना संघ एवं क्षेत्रीय अधिकारियों को जेम पोर्टल पर पंजीकरण एवं प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के भी विशेष निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की गन्ना आयुक्त ने प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों, चीनी मिल निगम के जीएम, उप गन्ना आयुक्तों, जिला गन्ना अधिकारियों एवं अन्य कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि चीनी मिलों के मरम्मत कार्य व पार्टस की खरीद/आपूर्ति, आउटसोर्सिंग, इत्यादि कार्य जेम पोर्टल के माध्यम से करायें जाने से धन की बचत होगी और कार्य में सुगमता एवं पारदर्शिता भी आयेगी।

गन्ना मूल्य भुगतान तेज़ी से जारी, 29 मिलों ने किसानों के खातों में भेजे ₹513 करोड़।।

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment