रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन (खीरी)। थाना क्षेत्र के ग्राम बौधिया कला निवासी 24 वर्षीय मोहन पाल पुत्र कन्हैयालाल की हालत उस समय गंभीर हो गई जब उसे रात में घर में सोते समय ज़हरीले साँप ने डस लिया।
लखीमपुर खीरी:- एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, कई थानों के थानाध्यक्ष/प्रभारी बदलें।
जब घर वालों को जानकारी हुई तो उसे झाड़ फूंक के चक्कर में इधर उधर ले गए मगर हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में उसे सीएचसी निघासन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिवारजनों के अनुसार मोहन पाल घर के कमरे में सो रहा था, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।
सीएम योगी ने इस पीसीएस अधिकारी को किया सस्पेंड, वजह जान सब हैरान ।।









