लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

आखिर कौन है यूपी के नए मुख्य सचिव एसपी गोयल और सीएम योगी के क्यों माने जाते है खास?

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Friday, August 1, 2025 12:49 PM

Google News
Follow Us

लखनऊ। उत्तरप्रदेश शासन में प्रशासनिक सेवा के अनुभवी और सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी गोयल को यूपी का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। 1989 बैच के आईएएस अफसर एसपी गोयल जनवरी 2027 तक इस अहम पद पर बने रह सकते हैं। सीएम योगी के भरोसेमंद अधिकारियों में शुमार एसपी गोयल को राज्य के प्रशासनिक तंत्र का दक्ष और रणनीतिक संचालक माना जाता है।

मनोज सिंह से चार्ज लेते नवागत मुख्य सचिव एसपी गोयल
मनोज सिंह से चार्ज लेते नवागत मुख्य सचिव एसपी गोयल

इन विभागों में रही अहम जिम्मेदारी

सीएम के अपर मुख्य सचिव के रूप में अपनी पिछली भूमिका में उन्होंने नागरिक उड्डयन, राज्य संपत्ति और प्रोटोकॉल विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। इसके अतिरिक्त, उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव (समन्वय विभाग), पिकप के अध्यक्ष, यूपीडा और उपशा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और यूपीडास्प के निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पद सौंपे गए हैं।

अजगर के साथ बनाया वीडियो तो दर्ज हुआ मुकदमा मगर अब यह नाटकीय वीडियो देखकर क्या कहेंगे?

इन जिलों में रहे जिलाधिकारी

गौरतलब है कि गोयल का प्रशासनिक अनुभव बेहद व्यापक रहा है। अपने करिअर की शुरुआत उन्होंने इटावा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में की थी। इसके बाद वह मेरठ, अलीगढ़ और बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रहे, वहीं मथुरा, इटावा, प्रयागराज और देवरिया जैसे जिलों के जिलाधिकारी के रूप में भी सेवा दे चुके हैं।

मुख्य सचिव एसपी गोयल
मुख्य सचिव एसपी गोयल

सपा सरकार में रही थी ये अहम जिम्मेदारी

पूर्ववर्ती सपा सरकार के दौरान भी एसपी गोयल ने योजना विभाग के सचिव और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव जैसे दायित्व निभाए थे। केंद्र सरकार में वह मानव संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। नए कार्यभार के तहत जहां गोयल के कंधों पर शासन की समग्र नीति और विकास कार्यक्रमों की निगरानी की बड़ी जिम्मेदारी होगी, वहीं नागरिक उड्डयन और राज्य संपत्ति विभाग अब प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद को सौंपे गए हैं। एसपी गोयल की नियुक्ति को प्रशासनिक स्थिरता और विकास के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने अनुभव और सूझबूझ से राज्य शासन को किस नई दिशा में ले जाते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 39 पीपीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर।।

गरिमा सिंह ने रचा इतिहास, गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ चयन।

 

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment