लखीमपुर खीरी: निघासन थाना क्षेत्र के झंडी चौकी अंतर्गत रघुवरनगर गांव में 8 वर्षीय बालक पप्पू पुत्र जमुना, का शव गांव के समीप केले के खेत में एक बबूल के पेड़ से लटकता हुआ मिला। मासूम पप्पू गुरुवार को घर से घास लेने निकला था, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए।
शारदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत भरी खबर।।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने शव को पेड़ से नीचे उतारने से मना कर दिया और गांव के ही एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।
निघासन में नायब तहसीलदार रहे अरुण सोनकर पर बड़ी कार्यवाही, निलंबन के बाद एफआईआर के आदेश।
पुलिस बल मौके पर तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ निघासन महक शर्मा और कोतवाल महेश चंद्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और मौके की स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है, लेकिन परिजन सत्यता सामने आने तक शव उतारने को तैयार नहीं हैं।
वीडियो वायरल: स्टेडियम में महिला IPS से उलझे BJP MLC, मचा सियासी तूफान।।









