लखीमपुर खीरी: जीएसटी विभाग की टीम ने गोविंद स्वीट्स एंड डेयरी पर छापा मारा, मिठाइयों, डिब्बों और गल्ले तक की गहन जांच की गई, तीन घंटे तक चली कार्रवाई में कई खामियां सामने आईं और टैक्स चोरी के साक्ष्य मिले। टीम ने लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर से संयुक्त रूप से छापा मारा, कई दस्तावेज जब्त किए गए, सूत्रों के मुताबिक एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने पूरे मामले को मैनेज करने की कोशिश की और अधिकारियों को छोड़ने तक गया।
Redmi का यह फोन यूजर्स को आ रहा खासा पसंद, दमदार बैटरी, शानदार फीचर्स और धांसू लुक।।
गोबिंद डेयरी के मालिक दिलीप ने बताया कि जांच के दौरान कुछ दस्तावेज लिए गए हैं, टैक्स बकाया जमा कराया जाएगा, हालांकि अधिकारियों ने अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि तीन घंटे की जांच के दौरान दुकान और डेयरी के पीछे स्थित घर व कारखाने में भी पूछताछ हुई, वहीं मिठाई और दूध के बढ़े दामों पर व्यापारी और अधिकारी दोनों ने चुप्पी साध ली।
गन्ना छोड़ अब केला भी बना किसानों के लिए घाटे का सौदा, खेतों में जोती जा रही फसल।









