निघासन खीरी। ब्लॉक के गांव मोलहेपुरवा में सर्पदंश की घटना में 19 वर्षीय युवती सरोजनी पुत्री बुद्धा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है जब वह अपने माता-पिता के साथ घर में सो रही थी। रात में बिजली चले जाने पर वह कमरे से हाथ वाला पंखा लेने गई। जैसे ही उसने पंखा उठाया, उसके नीचे छिपे जहरीले सांप ने उसे डस लिया।
शानदार फीचर्स व धांसू लुक के साथ मार्केट में उपभोक्ताओं को भा रहा VIVO का यह फोन।
परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने की बजाय नौरंगाबाद के एक झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए। वहां हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में सरोजनी को सीएचसी निघासन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अजगर के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना इस शख्स को पड़ा भारी, देखें वीडियो।।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। समय पर चिकित्सीय उपचार मिलने पर उसकी जान बच सकती थी। चिकित्सकों का कहना है कि सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक न कर सीधे अस्पताल ले जाना ही समझदारी होती है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में जागरूकता फैलाने की जरूरत फिर एक बार सामने आई है, ताकि अंधविश्वास के चलते कोई और जान न गंवाए।
रेस्क्यू के दौरान विशालकाय अजगर ने युवक के मुंह पर किया हमला, उसके बाद जो हुआ सब देखते रह गए!! VIDEO









