रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। जब ज़िंदगी और मौत के बीच केवल पैसों की दूरी रह जाए, तो वहां किसी जनप्रतिनिधि का धर्म सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि इंसानियत की सेवा होता है। यही उदाहरण पेश किया है पलिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोमी साहनी ने जिन्हें जनपद में लोग गरीबों का मसीहा भी कहते है।
बताते चलें कि रविवार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में उन्होंने लालपुर ढाका निवासी उत्तम कुमार से मुलाकात की, जो हाल ही में एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और इलाज का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं है। हालात की गंभीरता को देखते हुए विधायक रोमी साहनी ने 25,000 रुपए की सहायता राशि दी और मेडिकल टीम से स्पष्ट कहा कि “इनके इलाज में जो भी खर्च होगा, वह मैं दूंगा। किसी गरीब की जान पैसों के अभाव में नहीं जानी चाहिए।” विधायक रोमी साहनी ने यह भी कहा कि, “जब तक सांस है, तब तक सेवा है। कोई भी जरूरतमंद अकेला नहीं रहेगा।”
निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश पर सीएम योगी की नजरें टेढ़ी, 15 दिन के भीतर मांगा गया जवाब।।
गरीबों की मदद को लेकर हमेशा चर्चे में रहते है।
लगातार तीन बार के पलिया विधानसभा से विधायक रोमी साहनी अपने नेक कार्यों के बलबूते हमेशा सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया पर छाए रहते है। विधायक साहनी विधानसभा क्षेत्र के हर गरीब की आह को सुन दौड़े चले जाते और उसकी हर संभव अपने निजी मद से मदद भी करते है। विधायक ने अपने क्षेत्र की कई गरीब कन्याओं का विवाह करा चुके है तो कई गरीब लड़कियों के पढ़ाई के खर्च का जिम्मा भी उठा रखा है। इन्हीं नेक कार्यों के बलबूते विधायक रोमी साहनी लगातार तीन बार विधायक बने।
शादी में हेलीकॉप्टर की बुकिंग में कितना आता है खर्च और किस तरह से करें बुकिंग?



















