लखीमपुर खीरी। थाना मझगईं क्षेत्र के कोडिया गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित मनोज कुमार मिश्र के घर से नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान चोरी हो गया।
पीड़ित के अनुसार, 14 जनवरी की रात वह लखीमपुर अपने बच्चों के पास गए हुए थे। घर पर कोई मौजूद न होने के कारण उनकी पत्नी अपने देवर के घर सोने चली गई थीं। अगली सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब पत्नी घर लौटीं, तो मुख्य गेट अंदर से बंद मिला, जबकि दक्षिण दिशा में स्थित छोटा दरवाजा खुला हुआ था।
घर के अंदर का नज़ारा देखकर परिजन सन्न रह गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात, लगभग एक लाख रुपये नकद, दहेज का सामान, दो रेशमी रजाइयां, बहू का कीमती लहंगा चुनरी, एक बक्सा और जरूरी कागजात समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। घटना की सूचना पीड़ित ने थाना मझगईं पुलिस को लिखित रूप में देकर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
निघासन में RSS शताब्दी वर्ष का भव्य आयोजन, हजारों की मौजूदगी में हिन्दू सम्मेलन संपन्न !!
चोरों द्वारा चोरी किया गया सामान
- एक सोने का हार तीन तोले का
- कान के झाले एक तोले के
- दो मांग टीका सोने के
- जेवरी, कमर बिछुआ चाँदी का
- मंगलसूत्र सोने का
- दो जोड़ी पायल
- 150 ग्राम बिछिया
- एक लाख रुपये
- दहेज के सारे बर्तन
- दो रेशमी रजाई
- लहंगा, चूनर
- दस्तावेज़
- एक बक्शा























