निघासन खीरी। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निघासन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नेपाली मुद्रा, नकली सोने की ईंट और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर वांछित व संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीओ शिवम कुमार के पर्यवेक्षण और कोतवाल महेश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
47 चीनी मिलों द्वारा एडवांस भुगतान पर समिति ने जताया संतोष।।
पुलिस के अनुसार थाना निघासन में पंजीकृत मुकदमा संख्या 0372/2025, धारा 308(5), 318(4), 351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त जैनुद्दीन पुत्र वसीर अली, निवासी सिंगहा और रिजवान पुत्र अग्गा खां, निवासी पठाननपुरवा को रविवार को बिरजापुरवा जाने वाले मार्ग पर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 1 लाख 25 हजार रुपये से अधिक नेपाली मुद्रा, लगभग 322 ग्राम वजन की नकली सोने की ईंट का टुकड़ा, तथा एक डिस्कवर मोटरसाइकिल (UP 31 X 3096) बरामद हुई है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक आदित्य कुमार यादव सहित कांस्टेबल राजकुमार, राहुल कुमार, गौरव कुमार और लवकुश शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
निघासन में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन, युवाओं ने दिखाया दमखम।।























