रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी:- जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन के गाँव झंडी राज में हर वर्ष आयोजित होता आ रहा झंडी मेला क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इस मेले का शुभारम्भ झंडी स्टेट के राजा व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा राज राजेश्वर सिंह के द्वारा भूमि पूजन कर किया जाता है।
बताते चलें कि लगभग 45 वर्षों से चले आ रहे झंडी मेले का आगाज सर्वप्रथम गाँव के प्रतिष्ठ व्यक्ति ठाकुर लक्ष्मण सिंह जिन्हें गाँव वाले प्यार से अमिन चाचा, अमिन बाबा या अमिन दादा कहते थे व महेश प्रसाद मिश्र जिन्हें लोग प्रेम से पंडित जी कह कर बुलाते थे इन दोनों लोगों ने झंडी मेले का आगाज धनुष यज्ञ के रूप में किया था।
गन्ना भुगतान की समस्या से परेशान किसानों के लिए मिसाल बने ढखेरवा खालसा निवासी किसान मनोज पांडेय।।
आज यह दोनों लोग ग्रामवासी के बीच में नहीं है। इनके बाद बीते वर्षो में मेला चला बंद हुआ फिर चला व बंद हुआ लेकिन बाद में नन्दलाल कश्यप ने राम लीला के रूप में मेला चालू करने की एकजुटता दिखाई तब से मेले का आयोजन हो रहा है।
ग्राम स्तर पर आयोजित इस मेले में वरिष्ठ पत्रकार दीप मिश्रा द्वारा आयोजित एक कवि सम्मेलन कार्यक्रम में लगभग 15 वर्ष पूर्व जनपद के सीडीओ आरबी सिंह व तहसील निघसान के उपजिलाधिकारी कृपाशंकर पांडेय के साथ-साथ तहसील व ब्लाक स्तर के कर्मचारी मेला मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में मंचासीन हो चुके है।
जनपद में ग्राम स्तर पर आयोजित मेले में शायद ही दो-दो पीसीएस अधिकारी भाग लेने पहुंचे हो।
इस मेले के आयोजन में झंडी राज परिवार का विशेष योगदान रहता है। इस मेले के संरक्षक राजा राज राजेश्वर सिंह क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते है और वह झंडी मेले के साथ-साथ निघासन मेले का भी भूमि पूजन शुरू से करते आ रहे है।








