लखीमपुर खीरी। थाना निघासन अंतर्गत गांव लोनियनपुरवा मजरा लालपुर में बाढ़ के कहर ने एक मासूम की जिंदगी निगल ली थी। छोटे लाल का 10 वर्षीय पुत्र ज्ञानेंद्र घर से चारा लेने निकला था। लेकिन बाढ़ के पानी में डूबकर उसकी मौत गई थी।
डीएम की अध्यक्षता में चीनी मिल की एजीएम, किसानों के लिए नई पहल शुरू।।
मासूम ज्ञानेंद्र की मौत की खबर सुनकर झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह लोनियनपुरवा गांव मृतक के ज्ञानेंद्र के घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार से बातचीत कर ढांढस बंधाया। राजा राज राजेश्वर सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देते हुए कहा कि यह ऐसा दुख है जिसे कम नहीं किया जा सकता मगर महसूस जरूर किया जा सकता है। झंडी राज परिवार हमेशा तुम्हारे साथ है कभी भी किसी चीज की जरूरत हो तो जरूर बताएं हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।









