लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

गन्ना किसानों के लिए बेहद जरूरी खबर, आप भी जान ले वायरल खबर की सत्यता।।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Friday, August 29, 2025 8:43 PM

Google News
Follow Us

लखनऊ। प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी द्वारा दिनांक 25 अगस्त को एक समाचार संस्थान द्वारा गन्ने की फसल पर विदेशी कीट का प्रकोप, जो फसल को चौपट कर देगा’ शीर्षक से जारी प्रिंट समाचार को पूर्णतया निराधार बताते हुए खबर का खण्डन किया गया है। इस समाचार में यह दावा किया गया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चीनी मिल क्षेत्रों में एक विदेशी कीट (फॉल आर्मीवर्म) का प्रकोप गन्ना फसल पर देखा गया है।

उत्तरप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए जरूरी निर्देश!!

आयुक्त ने बताया कि विषय की गम्भीरता के दृष्टिगत गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर के पादप सुरक्षा वैज्ञानिकों से इसकी पुष्टि की गयी जो वर्तमान में रोग कीटों की जाँच के लिए विभिन्न क्षेत्रों में गन्ना फलस का सर्वेक्षण भी कर रहे हैं। स्थलीय सर्वेक्षण की वास्तविक स्थिति के अनुसार वैज्ञानिकों ने गन्ने की फसल पर किसी भी प्रकार का विदेशी कीट का प्रकोप नहीं पाया है। तत्कम में शोध परिषद के वैज्ञानिकों द्वारा इस समाचार में लिखे तथ्यों को तथ्यहीन एवं भ्रामक बताते हुए रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में केवल चोटी बेधक, जड बेधक, सफेद मक्खी आदि कीट का सामान्य प्रभाव देखा गया है, जिसके नियंत्रण के लिए गन्ना विकास विभाग व चीनी मिलें ड्रोन से पेस्टीसाइड का स्प्रे भी कर रही है। समाचार संस्थान द्वारा जिस कीट की फोटो फॉल आर्मीवर्म के संदर्भ में दिखाई गयी है। वह भी चोटी बेधक कीट के नवजात का लार्वा है न कि फॉल आर्मीवर्म।

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो अभियुक्तों के साथ 10 लाख कीमत के सोने चांदी वाले आभूषण बरामद।

आयुक्त ने किसानों से यह भी अपील की है कि इस प्रकार की असत्य एवं अपुष्ट जानकारी गन्ना किसानों के मध्य अनावश्यक भ्रम पैदा करती है, जबकि वास्तव में अभी तक प्रदेश की किसी भी चीनी मिल द्वारा उनके क्षेत्रों में वैज्ञानिकों द्वारा किसी गन्ना क्षेत्र में फॉल आर्मीवर्म का प्रकोप नही देखा गया है। अतः वह विभागीय अधिकारियों/ वैज्ञानिकों से पुष्टि किये बिना ऐसी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें। साथ ही प्रदेश के गन्ना कृषकों एवं चीनी मिलों के हितो के दृष्टिगत किसान तक चैनल पर खबर के प्रकाशक जे.पी.सिंह को भी पत्र लिखकर भ्रामक समाचार को चैनल से हटाने के लिए पत्र भी प्रेषित किया गया है।

लखीमपुर खीरी:- वनविभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ बाघ।।

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment