लखीमपुर खीरी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने वन्यजीव सुरक्षा नियमों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। गोला नगर के एक युवक द्वारा अजगर के बच्चे के साथ इंस्टाग्राम रील बनाकर शेयर करने का मामला सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है।
आरोप है कि युवक ने अपनी दुकान पर आए सपेरे से अजगर के बच्चे को लेकर रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इस क्लिप में युवक सांप के साथ खिलवाड़ करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होते ही वन्यजीव प्रेमियों ने इसे आपत्तिजनक बताया और वन विभाग को इसकी शिकायत की।
वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की पहचान अरविंद निवासी गोला के रूप में की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोला रेंजर ने बताया कि अरविंद के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्यवाही होने के बाद अरविंद ने एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सड़क किनारे लगी एक होल्डिंग जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है। उनके फोटो के सामने इस प्रकरण को हाथ जोड़ते हुए आप बीती कह रहे है। अरविंद के इस नाटकीय वीडियो को देखकर लोग अपनी क्रिया व प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। अरविंद का कहना है कि वह निर्दोष है और सावन माह में उनकी दुकान पर एक सपेरा सांप लेकर आया था उसी से सांप लेकर उन्होंने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था।
गरिमा सिंह ने रचा इतिहास, गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ चयन।









