VIVO DRONE CAMERA MOBILE: इन दिनों स्मार्ट इंडिया का दौर है क्योंकि लगभग हर इंसान के जेब में एंड्रॉएड मोबाइल है जिससे वह और भी स्मार्ट होता जा रहा है। हर इंसान घर पर बैठकर देश विदेशों में भी वीडियो कॉल के जरिए फेस टू फेस बात कर सकता है। मोबाइल के इस युग में हर इंसान यही सोचता है कि उसके पास एक शानदार मोबाइल हो जिससे वह अन्य लोगों से बिल्कुल अलग दिखे।
अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का अलर्ट जारी।
यही वजह है कि मोबाइल कंपनियां अब ओर भी नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने ब्रांड मोबाइल को बेहतर और अलग बनाने में जुटी है। मोबाइल कैमरा तकनीक हर दिन एक नई ऊँचाई छू रही है, लेकिन VIVO अब जो करने जा रहा है, वो पूरी इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, VIVO एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें फ्लाइंग (ड्रोन) कैमरा होगा। यानी, कैमरा फोन से अलग होकर हवा में उड़ सकेगा और आपके लिए शानदार एरियल शॉट्स कैद करेगा।
ग़म में डूबी खुशियों की तारीख को विधायक ने बचाया, निभाएंगे पिता का फर्ज़।। VIDEO
क्या है ड्रोन कैमरा मोबाइल?
VIVO का यह इनोवेटिव कॉन्सेप्ट एक मिनी फ्लाइंग कैमरा मॉड्यूल पर आधारित है, जो मोबाइल के अंदर फिट रहेगा। जब जरूरत हो, यह कैमरा बाहर निकल कर उड़ान भरेगा और अपने छोटे ड्रोन-पंखों की मदद से हवा में स्थिर रहकर फोटो/वीडियो रिकॉर्ड करेगा।
VIVO का यह फोन 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लांच, परफॉर्मेंस में बेस्ट लुक में रॉयल।
इस कैमरे में हो सकता है:
- ड्यूल कैमरा सेटअप
- इंफ्रारेड सेंसर
- पॉप-आउट स्लाइडिंग मैकेनिज्म
- और संभावित रूप से फेस ट्रैकिंग और ऑब्जेक्ट फॉलोइंग टेक्नोलॉजी
तारीख तय? पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दे दी बड़ी अपडेट।।
किसे होगा सबसे ज़्यादा फायदा?
- ब्लॉगर्स और व्लॉगर्स को हाथों-हाथ ये तकनीक लुभाएगी क्योंकि इससे उन्हें डेडिकेटेड ड्रोन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- ट्रैवलर, वीडियोग्राफर और यूट्यूबर्स को बिना किसी भारी एक्सेसरी के शानदार एरियल व्यू मिल पाएगा।
- सेल्फी लवर्स को भी नया अनुभव मिलेगा, क्योंकि कैमरा कई एंगल से आपकी तस्वीरें ले सकेगा।
कंकड़ बजाकर गरीब राजू बना सुपर स्टार, सोशल मीडिया पर सोनू निगम के साथ आए नजर!! VIDEO
कब आ सकता है बाज़ार में?
VIVO ने इस कॉन्सेप्ट को पेटेंट करवाया है, और कुछ इन-हाउस प्रोटोटाइप की खबरें सामने आई हैं। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं हुई है, लेकिन टेक वर्ल्ड में इसे VIVO Drone Camera Phone या VIVO Flying Camera Phone कहा जा रहा है।
जनपद लखीमपुर खीरी का एक ऐसा थाना जिसका भवन स्वयं उसके क्षेत्र में नहीं आता।









