लखीमपुर खीरी। साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम थाना ने सफलता हासिल की है। मंगलवार को थाना क्षेत्र में हुई साइबर ठगी की घटना में पीड़ित को उसकी संपूर्ण धनराशि एक लाख 10 हजार वापस दिलाई गई।
नर्सिंग छात्रा के साथ यूपी 112 के होमगार्ड ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
मामला निघासन निवासी श्रीष चन्द्र कुमार के साथ घटित हुआ था, जिनके क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड करके एक अज्ञात व्यक्ति ने ओटीपी प्राप्त कर एक लाख दस हजार रुपये की निकासी कर ली थी। उन्होंने 27 जून 2025 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई की गई। साइबर क्राइम टीम ने ठग के खाते को समय रहते होल्ड करवा दिया तथा संबंधित मर्चेंट और उनके हेड ऑफिस से पत्राचार कर कार्यवाही को अंजाम दिया।
वॉटर पार्क घूमने गए 12 वर्षीय आयान की डूबने से हुई मौत, परिजनों ने कही ये बात।।
लगातार प्रयासों के चलते 7 जुलाई 2025 को पीड़ित के खाते में पूर्ण धनराशि 1 लाख 10 हजार वापस करा दी गई। श्रीष चन्द्र कुमार ने साइबर क्राइम थाना खीरी की तत्परता की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है।
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ओटीपी के झांसे में न आएं और साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने से संपर्क करें।
सीएचसी-पीएचसी में बढ़ी जीवनदायिनी सेवाएं, निघासन और तिकुनिया को मिले हाईटेक उपकरण।।









