रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। इंसान अपने नाम से नहीं बल्कि अपने काम से जाना जाता है, क्योंकि जिंदगी जीने के कई पहलू होते है और हर इंसान अपने तरीके से अपनी जिंदगी को जीता है। कुछ तो भ्रष्टाचार की चादर ओढ़ कर भ्रष्टाचार में इतना संलिप्त हो जाते है कि दूर से ही उनके हाव-भाव देखकर उनकी पास से भ्रष्टाचार की बू आने लगती है मगर कुछ ऐसे भी भी होते है जो सिर्फ समाज के लिए जीते है और ईमानदारी का चोला ओढ़कर क्षेत्रवासियों की सेवा करते है। आज हम बात कर रहे है पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की जो अपनी ईमानदारी व स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते है इनके बारे में क्षेत्रवासियों का भी कहना है कि अजय मिश्र टेनी गलत बात का समर्थन बिल्कुल भी नही करते मगर जहाँ सच होगा वहाँ पर वो पीछे भी नहीं हटते। इन सब बातों को देखते हुए अजय मिश्र टेनी ने सांसद रहते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में काफी विकास कार्य भी किये है उन्ही विकास कार्यों में निघासन को नगर पंचायत का दर्जा भी शामिल है।
क्षेत्रवासियों का यह भी कहना है कि जब अजय मिश्र टेनी विधानसभा का चुनाव लड़े थे तब से लेकर लोकसभा चुनाव तक उन्होंने कभी पचपेड़ी घाट पुल के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ा और न ही पचपेड़ी घाट पुल के निर्माण सम्बन्धी कोई भी चर्चा चुनावी दौर में की यदि कोई इस पर बात करता तो वह स्पष्ट रूप से उसे सही जानकारी देते।
बीते सालों में सरकारें आई और गई साथ ही निघासन के कुछ जनप्रतिनिधियों ने पचपेड़ी घाट पुल के मुद्दे को उछालकर खूब वोटें तो बटोरी मगर आज भी पचपेड़ी घाट पुल का मुद्दा जस का तस बना हुआ है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व तो एक नेता जी ने चुनाव जीतने के लिए अदलाबाद पचपेड़ी घाट पर सरिया, गिट्टी, मौरंग भी गिरवा दी थी मगर झूठ ज्यादा देर टिकता नहीं इसलिए उन नेता जी का टिकट ही कट गया था।
निघासन में RSS शताब्दी वर्ष का भव्य आयोजन, हजारों की मौजूदगी में हिन्दू सम्मेलन संपन्न !!























