लखीमपुर खीरी। निघासन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुर भौका गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब खेत गई एक महिला पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मीना देवी, पत्नी सुंदरलाल, सोमवार शाम करीब 4 बजे मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गई थीं। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उन पर झपेट मार दी।
निघासन में दिनदहाड़े खूनी हमला, नशे में धुत युवक ने बगौड़ी से किया जानलेवा वार!! गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि तेंदुए ने महिला के बाएं पैर को पकड़ लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि, साहस और सूझबूझ दिखाते हुए मीना देवी किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से निकलने में सफल रहीं।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल महिला को सीएचसी निघासन भेजा गया, जहां उनका इलाज किया गया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अत्यधिक सतर्कता बरतने, अकेले खेतों में न जाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है। फिलहाल गांव में तेंदुए की मौजूदगी को लेकर डर और दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं वन विभाग की टीम क्षेत्र में निगरानी बढ़ाए हुए है।
वरिष्ठ आईपीएस आशुतोष कुमार और आरके भारद्वाज सहित 20 वरिष्ठ आईपीएस ट्रांसफर।।























