रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र “दीप”
लखनऊ। पीटीएस मुरादाबाद के संस्था प्रमुख तेजतर्रार एवं अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस राम सेवक गौतम को एक जनवरी 2026 से भारतीय पुलिस सेवा का सलेक्शन ग्रेड (वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-13, 1,23,100 से 2,15,900) अनुमन्य स्वीकृत किया गया है। गुरुवार को डीआइजी मुनिराज जी ने उनके कंधे पर अशोक स्तंभ व स्टार लगाकर बधाई दी।
आखिर कौन है आईपीएस रामसेवक गौतम?
1992 बैच के पीपीएस अधिकारी के रूप में रामसेवक गौतम ने खाकी की दुनिया में कदम रखा और अपनी कार्यशैली से लोगों को इतना प्रभावित किया कि ये जहां जहां तैनात रहे वहां के लोग आज भी इनका नाम बड़े अदब से लेते है। ये आधा दर्जन जिलों में सीओ तो आधा दर्जन जिलों में एडिशनल एसपी रह चुके है। जिसके बाद 2013 में प्रमोशन मिलने के बाद ये आईपीएस अधिकारी बन जाते है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन्हें अपनी सुरक्षा में बुला लेते है। सीएम की सुरक्षा में भी ये अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करते है।
जिसके बाद इन्हें कानपुर व वाराणसी के डीसीपी पद पर भेजा जाता है। इनके बेहतर पुलिसिंग को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ इन्हें शामली जिले का पुलिस अधीक्षक बनाते है।
निघासन में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य समापन, जनसैलाब ने तोड़े जिले के सभी रिकॉर्ड।।
रामसेवक गौतम ने अब तक 12 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। बेहतर कार्यशैली व पुलिसिंग के चलते इन्हें राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जा चुका है साथ ही इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक, गृह मंत्रालय का उत्कर्ष सेवा पदक व डीजीपी के सिल्वर व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।
इन जिलों में रहे तैनात
आईपीएस राम सेवक गौतम गाजियाबाद, नोएडा, रामपुर, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी में सीओ रहे। इसके बाद एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन हुआ तो मुरादाबाद में SPRA, फैजाबाद में एसपी सिटी, प्रयागराज में एसपी ट्रैफिक, उन्नाव में एडिशनल एसपी, बाराबंकी और गोरखपुर में तैनाती के बाद सीएम की सिक्योरिटी में रहे। कानपुर और वाराणसी में बतौर डीसीपी तैनात रहे। उनके कार्यों को देखते हुए इन्हें जनपद शामली का पुलिस अधीक्षक भी बनाया गया। इन दिनों यह पीटीएस मुरादाबाद के संस्था प्रमुख है।
बेसहारा बुजुर्ग मां के दर्द को सुनकर पसीजा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का दिल, मदद के लिए बढ़ाए हाथ।।























