रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र “दीप”
लखनऊ। यूपी के 1995 बैच के वरिष्ठ पूर्व आईएएस के. रविंद्र नायक को कौन नहीं जानता। ये नाम से नही बल्कि अपने काम से भी नायक है। इनकी ईमानदारी ऐसी की ये जहां भी तैनात रहे वहां आज भी लोग इनका नाम सम्मान से लेते है। जब इन्हे ग्राम्य विकास में आयुक्त बनाया गया था। उस दौरान इन्होने सरकार की मंशा के अनुसार गावों में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। श्री नायक प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के पद पर भी तैनात रहे है। हम सभी जानते हैं कि पूर्व आईएएस के. रविंद्र नायक बहुत ही स्ट्रिक्ट सीनियर आईएएस रहे हैं और पारदर्शिता पूर्ण कार्यों में विश्वास करते है।
47 चीनी मिलों द्वारा एडवांस भुगतान पर समिति ने जताया संतोष।।
श्री नायक मंडलायुक्त गौरखपुर, मंडलायुक्त बरेली, परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम उत्तर प्रदेश, महानिदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश, आयुक्त उद्योग उत्तर प्रदेश एवं इनसे पूर्व विशेष सचिव मुख्यमंत्री यूपी और विशेष सचिव कृषि एवं महानिदेशक स्वास्थ उत्तर प्रदेश के साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है और विभागों के जबरदस्त विकास किए है। यही कारण है कि आज पूरे प्रदेश में के. रविंद्र नायक का नाम बहुत ही आदर से लिया जाता है। श्री नायक अत्यंत ही परिश्रमी और पारदर्शिता के साथ शासकीय कार्यों का क्रियांवयन करने में पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं सवेरे 9:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक उत्तर प्रदेश के विकास के लिए जबरदस्त परिश्रम करते हैं। योगी सरकार ने इनके कार्यों को देखते हुए कुछ माह पूर्व ही उत्तर प्रदेश शासन में महत्वपूर्ण पद से सेवानिवृत्त हुए सीनियर आईएएस अफसर के. रविंद्र नायक की नवनियुक्ति उत्तरप्रदेश राज्य लोक सेवा अधिकरण के उपाध्यक्ष (प्रशासकीय) पद पर की है। लोक सेवा अधिकरण का मुख्यालय राजधानी लखनऊ के इंदिरा भवन में स्थित है।
नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी मामले में निघासन पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।।
इन जनपदों में रहे जिलाधिकारी
तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ वरिष्ठ पूर्व आईएएस के. रविंद्र नायक मुजफ्फरनगर, इटावा, बांदा, लखीमपुर खीरी आदि जनपदों में जिलाधिकारी रहे है। जिन जिलों में ये डीएम रहे है वहां के लोग आज भी इनके कार्यों की सराहना करते हुए गुणगान करते है।
निघासन में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन, युवाओं ने दिखाया दमखम।।























