लखीमपुर खीरी। जिले में एक हैरान करने वाला चिकित्सीय मामला सामने आया है। डेढ़ साल के एक बच्चे के शरीर में जन्म से मौजूद ‘पूंछ’ उम्र के साथ बढ़ रही थी, जिससे उसे चलने-फिरने और लेटने में असहनीय दर्द होता था। परिजन बच्चे को लेकर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने बुधवार को जटिल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया।
किसानों को बड़ी राहत, किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त इस दिन होगी जारी।।
डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की पीठ पर जन्म से 14 सेंटीमीटर लंबी पूंछ पाई गई थी। इसका अंदरूनी हिस्सा रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) से जुड़ा हुआ था, जिस कारण सर्जरी अत्यंत संवेदनशील थी। डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन में विशेष सावधानी बरतते हुए पूंछ को सफलतापूर्वक अलग किया।
गन्ना परिषद के खातों में गबन उजागर, आरोपी लेखा लिपिक पर अब होगी कड़ी दंडात्मक कार्रवाई
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सर्जरी के बाद बच्चे की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। कुछ दिनों के भीतर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला अत्यंत दुर्लभ जन्मजात विकृति से जुड़ा है, जिसके समय पर इलाज से बच्चे को सामान्य जीवन मिल सकेगा।
गांव में दहशत फैला चुका टाइगर पकड़ा गया, अब तेंदुए की मौजूदगी से चिंतित ग्रामीणों ने बढ़ाई सतर्कता।।









