नई दिल्ली। मंगलवार की सुबह से सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व शोले व कुंदन, सुल्तान, धर्मवीर जैसी सुपर हिट फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर तेजी से वायरल होने लगी।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि 89 वर्षीय सुपरस्टार धर्मेंद्र देओल का मुंबई में निधन हो गया है। खबरें वायरल होने के कुछ देर बार जब यह जानकारी धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी को मिली तो उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए इन खबरों को पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया। हेमा मालिनी व ईशा देओल ने अपील की है कि सभी लोग ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और उनकी सेहत को लेकर गलत जानकारी फैलाने से बचें।
तीन साल का “स्वास्थ्य चमत्कार”: सीएमओ साहब का ट्रांसफर अब मेडिकल मिस्ट्री!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र बीते कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। परिवार की ओर से कहा गया है कि धर्मेंद्र की स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
3.20 लाख हेक्टेयर में गन्ना बुवाई का लक्ष्य निर्धारित, किसानों को उपलब्ध होगा प्रमाणित बीज।।









