लखनऊ। गन्ना विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 2024-25 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उ.प्र. ने बताया कि, इस प्रतियोगिता के लिये अनुमन्य 07 संवर्ग यथा शीघ्र पौधा, सामान्य पौधा, पेड़ी, ड्रिप विधि से सिंचाई पौधा व पेड़ी तथा युवा गन्ना किसान पौधा व पेड़ी संवर्ग के अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेश से कुल 1318 आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। विभाग द्वारा नामित कटाई अधिकारियों से प्राप्त परिणामों के आधार पर कृषकों को प्रदेश स्तर पर विजयी घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि विजेता गन्ना कृषकों ने वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों, उन्नत बीजों ड्रिप सिंचाई जैसी तकनीकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उच्चतम उपज प्राप्त किया है। शीघ्र पौधा संवर्ग में ज्योति प्रकाश सिंह पुत्र बाबा सिंह ग्राम-छत्तापुर, जोन अजबापुर जनपद-लखीमपुर खीरी ने 2509 कु/हे. उपज प्राप्त कर प्रथम विजेता एवं संतकुमार वर्मा पुत्र राम किशुन, ग्राम ओसरी, जोन अजबापुर, जिला-लखीमपुर ने 2441 कु/हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अनुराग शुक्ला पुत्र करुणा शंकर, ग्राम-उधरनपुर, जोन-लोनी जिला हरदोई ने 2011 कु/हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
सोना-चांदी मार्केट में बड़ा झटका, कीमतों में तेज गिरावट से खरीदारों में उत्साह!! जाने आज का भाव
सामान्य पौधा संवर्ग में कृष्ण कुमार पुत्र मुरारी लाल, ग्राम फजलपुर, जोन-बढ़ौत, जिला-बागपत ने 1146 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं धनन्जय सिंह पुत्र शिव सिंह ग्राम-जुआ, जोन-मिझौडा, जिला-अम्बेडकर नगर द्वारा 1100 कु/हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं कपिल पुत्र विकम, ग्राम-कुण्डा, जोन-मवाना, जिला-मेरठ द्वारा 1059 कु/हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि पेड़ी संवर्ग में ब्रजेश कुमार शर्मा पुत्र वीरेन्द्र कुमार शर्मा, ग्राम-परमावाला, जोन-धामपुर, जिला-बिजनौर ने 1985 कु/हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। देवेन्द्र सिंह पुत्र तिलक राम सिंह, ग्राम-टिटोली, जोन-शामली, जिला-शामली ने 1980 कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं सत्य प्रकाश पुत्र मुंशी, ग्राम सल्फा, जोन-शामली, जिला शामली द्वारा 1942 कु /हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान हेतु विजेता घोषित किया गया है।
विभाग द्वारा बताया गया है कि गन्ने के उत्पादन व गुणवत्ता में वृद्धि हेतु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ड्रिप सिंचाई संवर्ग को शामिल किया गया है। इस ड्रिप विधि से सिंचाई पौधा संवर्ग में प्रमेन्द्र राणा पुत्र कवरवीर सिंह, ग्राम खेड़ीकरमू जोन-शामली, जिला-शामली ने 1884 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं भुवनेश्वर कुमार पुत्र बनवारी लाल, ग्राम करियारी, जोन-अनूपशहर, जिला-बुलंदशहर ने 1614 कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा मनीष कुमार पुत्र तेज सिंह, ग्राम-पुरबालियान, जोन-मंसूरपुर, जिला-मुजफ्फरनगर ने 1528 कु./हे, उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
11 साल की पूजा और ‘मुनकी’ की भावुक कहानी — चार महीने तक हिरण के बच्चे को मां की तरह पाला
ड्रिप विधि से सिंचाई पेड़ी संवर्ग में ब्रह्मानंद पुत्र ओम प्रकाश ग्राम-युल्डैरा, जोन-मंसूरपुर, जिला-मुजफ्फरनगर ने 1633 कु/हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं विनीत कुमार पुत्र रवि प्रकाश, ग्राम-धामपुरखास, जोन-धामपुर, जिला-बिजनौर ने 1592 कु/हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा नैपाल पुत्र अतर सिंह, ग्राम बसेड़ा, जोन-खाईखेड़ी, जिला-मुजफ्फरनगर ने 1407 कु/हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
विभाग द्वारा बताया गया है कि युवा गन्ना किसान पौधा संवर्ग के अन्तर्गत मोहित त्यागी पुत्र भारत सिंह, ग्राम मेहमूदपुरी, जोन-धामपुर जिला-बिजनौर ने 1529 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यहीं मन चौधरी पुत्र प्रवेश कुमार, ग्राम-गौसगढ़, जोन-थानाभवन, जिला शामली द्वारा 1459 कु/हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं धीरेन्द्र प्रताप पुत्र ऋषिपाल, ग्राम फरीदपुर चौहापुर, जोन-टिकोला, जिला-मुजफ्फरनगर ने 1456 कु/है. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
युवा गन्ना किसान पेड़ी-संवर्ग के अन्तर्गत वासु राणा पुत्र प्रमेन्द्र राणा ग्राम-खेडीकरमू, जोन-शामली, जिला शामली ने 1836 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं शशांक मलिक पुत्र सत्येन्द्र मलिक, ग्राम-गोयला, जोन-बुढाना, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 1599 कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं विशाल चौधरी पुत्र देवेन्द्र सिंह, ग्राम रंगाना, जोन-ऊन् जिला-शामली ने 1550 कु/हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है।
राज्य गन्ना प्रतियोगिता के समस्त प्रथम पुरस्कार विजेताओं को रु.51,000.00 द्वितीय पुरस्कार विजेताओं को रु.31,000.00 तथा तृतीय स्थान पाने वाले कृषकों को रु.21,000.00 की धनराशि एवं स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समस्त विजेता कृषकों को पुरस्कार की धनराशि RTGS के माध्यम से सीधे खाते में प्रेषित कर दी गयी हैं।
राज्य गन्ना प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ना किसानों के बीच स्वस्थ प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा की भावना पैदाकर गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ाना है। इस कार्य हेतु विभागीय अधिकारियों को गन्ना प्रतियोगिताओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश भी दिये गये हैं, जिससे अधिक से अधिक गन्ना किसान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें और विजेता गन्ना किसानों से प्रेरित होकर अन्य गन्ना किसान भी अच्छी उपज प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना उत्पादन में सर्वोत्तम व सराहनीय कार्य करने के लिये समस्त विजेता गन्ना कृषकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने प्रदेश के समस्त गन्ना किसानों से अपील की है कि प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभायें, जिससे प्रदेश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहे। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्य मंत्री संजय गंगवार तथा अपर प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, उत्तर प्रदेश शासन ने भी विजेताओं की उपलब्धियों पर गन्ना कृषकों की सराहना की है।
महिला को हुई प्रसव पीड़ा तो बैलगाड़ी बनी एंबुलेंस, कीचड़ और दलदल में फंसा विकास।।









