रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। थाना निघासन क्षेत्र के गांव मटैहिया निवासी लक्ष्मण की आर्थिक स्थित बेहद नाजुक है। आलम यह है कि जिस दिन लक्ष्मण मजदूरी करने न जाए तो उस दिन घर का चूल्हा भी मुंह फेर लेता है। आर्थिक स्थित से बेहद कमजोर लक्ष्मण के जीवन से मानो ईश्वर रूठा है क्योंकि अभी कुछ दिन पूर्व ही इलाज के अभाव में लक्ष्मण के छोटे बेटे की मौत हो गई थी। जिसका दर्द अभी कम नहीं हुआ था कि दीपावली का त्यौहार आ गया। बच्चे हर वक्त सिर्फ रास्ते की तरफ निहारते हुए देखा करते कि कोई इनकी दीवाली भी खुशियों से भर दे।
गन्ना विभाग ने दीपावली से पहले दी सौगात, कर्मचारियों में खुशी की लहर।।
रविवार को उनकी इस उम्मीद को सच कर दिखाने थाना निघासन के कोतवाल महेश चंद अचानक लक्ष्मण के घर पहुंचे। पुलिस को देख पहले तो लक्ष्मण थोड़ा डरा मगर जब उसे ज्ञात हुआ कि पुलिस उसकी मदद के लिए आई है तो उसके चेहरे पर थोड़ा मुस्कान आई। कोतवाल महेश चंद ने लक्ष्मण के परिवार से मुलाकात कर दीपावली की बधाई देते हुए घरेलू उपयोग हेतु कुछ राहत सामग्री व आर्थिक सहयोग किया। पुलिस के इस सहयोग से लक्ष्मण भी अब दीपावली का पर्व अपने परिवार के साथ धूमधाम से मना पाएगा। इस दौरान कोतवाल निघासन के साथ झंडी चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह भी मौजूद रहे।
बंदर ने बाइक की डिग्गी से निकाला रुपयों का झोला, फिर कर दी नोटों की बरसात!









