प्रयागराज। यूपी के जनपद प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बन्दर ने नोटों की बारिश शुरू कर दी। दरअसल प्रयागराज की गंगानगर जोन के सोरांव तहसील के आजाद सभागार के पास एक व्यक्ति जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बाइक से पहुंचा था।
उसने बाइक खड़ी कर दी और बाइक की डिग्गी में रुपयों से भरा झोला लेना भूल गया और वहां से चला गया। तभी एक बन्दर वहां आया और डिग्गी में रखा नोटों से भरा झोला लेकर पेड़ पर चढ़ गया। जब शोर शराबा हुआ तो युवक का ध्यान बाइक की डिग्गी की तरफ गया तो उसके होश उड़ गए। वहां पर मौजूद लोगों ने बंदर पर ईंट डंडा मारकर देखा मगर उसने झोला नहीं छोड़ा। तभी बंदर ने झोले से एक पांच सौ की गड्डी निकाली और बाकी के नोट को नीचे फेंक दिया। नोट की गड्डी लेकर वह और ऊपर पेड़ पर चढ़ गया फिर उसने पांच सौ का एक एक नोट निकालकर नाचने फेंकना शुरू किया और नीचे खड़े लोग नोट बिनने लगे। हालांकि बंदर ने सारे नोट नीचे गिरा दिया बाद में नीचे नोट बिन रहे लोगों ने युवक को सारे पैसे वापस कर दिए तब जाकर युवक ने चैन की सांस ली। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को देखकर लोग तरह तरह की क्रिया व प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।
निशाने से पहचान: जीएस सिंह ने नेशनल स्तर पर चमकाया लखीमपुर का नाम।।









