वायरल वीडियो। इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और पता नहीं कब कौन सा वीडियो वायरल होकर किसी को भी स्टार बना दे। ऐसा हमने कई बार देखा भी है फिर चाहे वो सड़कों पर घूमती रानू मंडल हो या फिर एक छोटे से गांव में रहने वाली शिवानी कुमारी हो।
शिवानी को भी इसी सोशल मीडिया ने बिग बॉस तक का सफर तय कराया और आज शिवानी कुमारी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इसी तरह अपने मूंगफली बेचने के नए अंदाज को लेकर भुवन बाम भी खूब वायरल हुए थे जिन्होंने कच्चा बादाम गाकर एक नई पहचान बनाई।
अनोखा मामला: 70 वर्ष के बुजुर्ग ने रचाई दूसरी शादी, अगले दिन आई मौत की खबर।।
ठीक इसी प्रकार 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर भी पिछले कुछ सालों से कुछ वीडियो ऐसे है जो खूब वायरल हुए और मानो तो इन वीडियो के बिना अब गांधी जयंती अधूरी से लगती है। इस बार भी गांधी जयंती के अवसर पर ये वीडियो टॉप ट्रेडिंग पर है। इन वीडियो में कुछ सपाई गांधी जी की प्रतिमा के नीचे आंसू बहाते हुए नजर आ रहे है। उनका यह अनोखा अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। कुछ लोग तो इसे नाटकीय अंदाज बोल रहे है तो कुछ लोग इसे गांधी जी के प्रति अटूट प्रेम बता रहा है। फिलहाल गांधी जयंती पर वायरल ये वीडियो अब टॉप ट्रेडिंग में है और इनके बिना गांधी जयंती अधूरी सी लगती है।
मुनीर की चमक से रोशन हुआ लखीमपुर खीरी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में मिली वैश्विक पहचान।









