जौनपुर, यूपी: उत्तरप्रदेश के जनपद जौनपुर से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है। जहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की शादी के एक दिन बाद ही मौत हो गई।
दरअसल जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना इलाके के कुछमुछ गांव के रहने वाले 70 वर्षीय सगरू राम ने 40 वर्ष पूर्व बेलाव गांव की रहने वाली अनारी देवी से शादी की थी मगर उनकी कोई संतान नहीं हुई।
मुनीर की चमक से रोशन हुआ लखीमपुर खीरी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में मिली वैश्विक पहचान।
एक वर्ष पूर्व अनारी देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद सगरू राम अकेले ही अपना जीवन बिताने लगे मगर कुछ समय बाद उनकी मुलाकात मनभावती से हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनभावती के पति की भी बीमारी के चलते कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। मनभावती के दो बेटे व एक बेटी है। उधर मनभावती और सगरू राम के बीच नजदीकियां बढ़ी और बीते सोमवार को दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी रचा ली।
एक दिन की सीओ बनी कशिश गौतम ने सुनी फरियादियों की शिकायतें, कार्यालय के अभिलेखों को भी देखा।
हैरान करने वाली बात तो तब आई जब शादी के दूसरे दिन सुबह सगरू राम की तबीयत खराब हुई और उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सगरू राम की नई पत्नी ने बताया कि रात्रि में वह अपनी बेटी को लेकर कमरे में सो गई तो वहीं लड़कों के साथ सगरू राम बाहर सो गए। सुबह के समय सगरू राम की तबीयत बिगड़ी और इनकी गर्दन टेढ़ी हो गई। तबीयत बिगड़ती देख उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में है और प्रकरण की जांच की जा रही है।
कम दाम में VIVO का यह फोन मचा रहा धमाल, शानदार कैमरा व जबरदस्त फीचर्स।









