लखीमपुर खीरी:- विधानसभा श्रीनगर के थाना फरधान अंतर्गत ग्राम मूड़ाधामू में शुक्रवार की सुबह नहर की पुलिया पर एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ देखी गई। यह मादा तेंदुआ कई दिनों से अपने शावको के साथ इसी इलाके में घूम रही है। जिसके चलते मूड़ाधामू , टीकर सहित आसपास के कई गांवो के ग्रामीणों में दहशत है।
IAS TRANSFER:- कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, मुख्य सचिव के पास कोई विभाग नहीं।
ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग को कई बार सूचना दी गई है लेकिन अभी तक वनविभाग की तरफ से मौके पर कोई नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ के डर से किसान अपने खेतों में नहीं जा पा रहे है तो वहीं ग्रामीणों को दुबक कर अपने अपने घरों के अंदर सोना पड़ रहा है।
एसपी की मां अचानक हुई बीमार तो थानेदार अस्पताल से जबरन उठा ले गए डॉक्टर, ओपीडी हुई ठप।।









