लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

IAS TRANSFER:- कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, मुख्य सचिव के पास कोई विभाग नहीं।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Friday, September 19, 2025 9:28 AM

Google News
Follow Us

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर से वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए है। अभी हाल ही में हुए आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद लगातार यह दूसरी आईएएस ट्रांसफर लिस्ट है। इसके साथ ही आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए थे जिसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान बदले।।

इन आईएएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

  • मुख्य सचिव एसपी गोयल
    इनके पास अभी तक तक अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपशा, अपर मुख्य सचिव समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा परियोजना निदेशक, यूपीडास्प के पद थे। अब उनके पास कोई विभाग नहीं है।
  • दीपक कुमार
    अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के पद से अवमुक्त कर उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष, पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, अपर मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन एवं समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा परियोजना निदेशक, यूपीडास्प के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • पार्थसारथी सेन शर्मा
    प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ अब वह प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग भी रहेंगे।

16 IAS TRANSFER:- विजय विश्वास पंत बने लखनऊ मंडल के कमिश्नर, देखें पूरी लिस्ट।।

  • मुकेश कुमार मेश्राम
    इन्हें प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग का प्रभार सौंप दिया गया है।
  • अमृत अभिजात
    प्रमुख सचिव, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग का प्रभार संभालेंगे।
  • संजय प्रसाद
    प्रमुख सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। उनके पास अब प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट, सतर्कता, नागरिक उड्यन और राज्य संपत्ति पहले की तरह रहेगा।
  • अजय चौहान
    इनके पास प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उपशा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • आलोक कुमार-3
    इनको प्रमुख सचिव, उ०प्र० पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन विभाग तथा निदेशक, हिन्दी संस्थान के पद से अवमुक्त कर उन्हें नोडल अधिकारी, जीरो पॉवर्टी उत्तर प्रदेश अभियान का प्रभार दिया गया है।

लखनऊ मण्डल के कमिश्नर रहे पूर्व आईएएस सौरभ चंद्रा का निधन।।

  • पी गुरूप्रसाद
    इनको प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग के पद से अवमुक्त कर उन्हें प्रमुख सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग का प्रभार दिया गया है।
  • मनीष चौहान
    इनको प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग से अब प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, उ०प्र० पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन विभाग तथा निदेशक, हिन्दी संस्थान, उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है।
  • रणवीर प्रसाद
    इनको खाद्य एवं रसद और उपभोक्ता मामलों के साथ ही प्रमुख सचिव राजस्व विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • अनामिका सिंह
    इनको खाद्य एवं रसद का आयुक्त बनाया गया है। पिछले तबादले में उन्हें सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिर्वतन विभाग के पद से बरेली का मंडलायुक्त बनाया गया था।
  • भूपेन्द्र एस चौधरी
    इनको बरेली का मंडलायुक्त बनाया गया है। उनके पास अभी तक आयुक्त खाद्य एवं रसद का पद था।

एसपी की मां अचानक हुई बीमार तो थानेदार अस्पताल से जबरन उठा ले गए डॉक्टर, ओपीडी हुई ठप।।

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment