लखनऊ। यूपी के जनपद बुलंदशहर अंतर्गत तातारपुर कोतवाली नगर निवासी 45 वर्षीय अजय कुमार उर्फ धर्मेश कुमार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास लामार्ट्स चौराहे पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो आनन फानन में पुलिस ने अजय को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
SAMSUNG S24 FE में भर-भर कर दिए गए शानदार फीचर्स, धांसू कैमरा।।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2014 में अजय ने एक आटा चक्की लगाई थी। कुछ दिन चक्की चली मगर लोड अधिक होने के चलते ट्रांसफार्मर जल गया था जिसके चलते दूसरा ट्रांसफार्मर लगा मगर वह भी कुछ घंटों में जल गया। आरोप है कि उसके बाद अजय से बिजली विभाग की और से सत्तर प्रतिशत राशि जमा करने के लिए कहा गया। जिसके चलते अजय की आटा चक्की बंद हो गई और वह परेशानी से जूझने लगा मगर बिजली विभाग ने हमेशा सत्तर प्रतिशत राशि जमा करने की बात ही कही। परेशान अजय लखनऊ में पहुंचकर सीएम आवास के पास जहरीला पदार्थ खा लिया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
बाढ़ से जूझते गांवों के बीच पहुंचे झंडी स्टेट के राजा, तमोलिनपुरवा बांध कराया दुरुस्त।।









