निघासन खीरी। बीते शनिवार को ग्राम पंचायत लालपुर में लाखों रुपये की लागत से बने बहितिया नाले के बांध को अराजक तत्वों ने काट दिया था। इससे पूरे क्षेत्र में पानी भर गया और किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं।
जयपुर में आयोजित 48वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लखीमपुर खीरी के शूटरों ने चमकाया परचम।।
जिसको लेकर सोमवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव ने एसडीएम राजीव निगम को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि 12 अगस्त की रात करीब सवा एक बजे कुछ लोगों ने बांध को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। उस समय भी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई न होने से अराजक तत्वों के हौसले बुलंद रहे जिसके चलते 6 सितंबर की सुबह करीब पांच बजे एक दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर बांध काट दिया। देखते ही देखते पूरे इलाके में पानी भर गया। ग्राम पंचायत लालपुर के कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खेतों में खड़ी धान, गन्ना समेत अन्य फसलें पानी में डूबकर नष्ट हो गईं।
सीएम योगी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, दो दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर।।
प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि इस घटना से 10 से 12 पंचायतें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने मांग की है कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग भविष्य में दोबारा बांध काट सकते हैं, जिससे ग्रामीणों को और भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
लखीमपुर खीरी:- अराजक तत्वों ने काटा बांध, फसलों के साथ लोगों के डूबते दिखे सपने।।









