रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। लगभग दो दशक पूर्व मुंह नोचवा जैसी अफवाह ने लोगों के जहन में खौफ पैदा किया था तो उसके बाद चोटी काटने व बच्चा चोरी जैसी अफवाहों ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा था मगर इन अफवाह के बाद आज के इस दौर में “ड्रोन चोर” की अफवाह ने लोगों के जहन में खौफ पैदा कर दिया है। जिसके चलते इन दिनों जिले में ड्रोन चोर की अफवाह तेज होती देखी जा रही है। जिले के लगभग हर थाना क्षेत्र से ड्रोन चोर जैसी अफवाह सुनने को मिल रही है। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जहन में इसका खौफ भी देखने को मिल रहा है। यदि कहीं चार शख्स एकत्र होते है तो बस ड्रोन चोर पर ही चर्चा शुरू हो जाती है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि आखिर ड्रोन चोर जैसी अफवाह क्या है और किस हद तक यह अफवाह सही है?
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, कई विधायकों के कट सकते है टिकट!!
लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि जहां भी ड्रोन जैसी अफवाह सुनने में आई तो वहां तत्काल पुलिस के अधिकारियों को भेजा गया मगर अभी तक कहीं ड्रोन की पुष्टि नहीं हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन चोर की अफवाह जरूर सुनने को मिली है। जिसके लिए एसपी संकल्प शर्मा द्वारा जिले के हर गांव में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग की जा रही है और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है कि सुनी सुनाई बातों पर बिल्कुल ध्यान न दें हालांकि एसपी ने यह भी कहा है कि इस ड्रोन चोर की अफवाह से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है और रात्रि गस्त को बढ़ा दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति इस अफवाह को गलत तरह से फैला रहा है तो उसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर तुरंत दें। एसपी ने यह भी कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न ले बल्कि किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को तुरंत अवगत कराए।
हार से मिली सीख, संघर्ष से मिली जीत: बांदा के अभिमन्यु त्रिपाठी बने पीपीएस अधिकारी!!























