लखीमपुर खीरी:- जिले के युवा वैज्ञानिक मुनीर खान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, उन्हें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, लंदन में आयोजित होने वाले Wearable Launch Forum में सबसे कम उम्र के Innovator के रूप में चुना गया है, विश्वभर से चयनित 12 शोधार्थियों में उनका नाम शामिल है, यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम 29 सितम्बर 2025 को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के पेम्ब्रोक कॉलेज में होगा।
मुनीर खान इस मंच पर अपने AI Enabled Glasses for Visually Impaired People समेत अन्य तकनीकी नवाचार प्रस्तुत करेंगे, अपनी उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व और सम्मान का क्षण है और उनका प्रयास है कि उनके नवाचार समाज के अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचें और जीवन को सरल व बेहतर बनाएं।
कम दाम में शानदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ यूजर्स को लुभा रहा VIVO का यह फोन!!









