रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। तहसील निघासन अंतर्गत छोटे से गांव झंडी राज की होनहार बेटी गरिमा सिंह ने अपनी प्रतिभा के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गरिमा का चयन विश्वविख्यात कंपनी गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ है। उन्हें गूगल द्वारा 28 लाख 12 हजार रुपये का सालाना पैकेज दिया गया है।

गरिमा सिंह की शुरुआती शिक्षा माउंट कार्मेल कॉलेज, महानगर लखनऊ से हुई। इसके बाद उन्होंने प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही गरिमा की प्रतिभा को पहचानते हुए गूगल ने उन्हें इंटर्नशिप का अवसर दिया था, और अब उसी कंपनी में उन्हें स्थायी नियुक्ति मिली है।

गरिमा के पिता मनोज सिंह एक किसान हैं और माता गृहणी हैं। गरिमा बताती हैं कि उनकी इस सफलता में उनके माता-पिता की प्रेरणा और सहयोग सबसे अहम रहा। उन्होंने हर कदम पर संबल दिया और कभी भी बेटी की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी।

गरिमा की बड़ी बहन सौम्या सिंह भी मल्टीनेशनल कंपनी वॉलमार्ट में कार्यरत हैं। दोनों बहनों की उपलब्धियों ने न सिर्फ परिवार का, बल्कि पूरे इलाके का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। गांव में खुशी की लहर है और लोग गरिमा को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
शानदार फीचर्स व धांसू लुक के साथ मार्केट में उपभोक्ताओं को भा रहा VIVO का यह फोन।









