रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। पलिया और निघासन क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार शारदा नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर नीचे पहुंच चुका है, जिससे अभी बाढ़ जैसी कोई भी स्थित नहीं बनी है।
निघासन में नायब तहसीलदार रहे अरुण सोनकर पर बड़ी कार्यवाही, निलंबन के बाद एफआईआर के आदेश।
बताया जा रहा है कि बाढ़ पर नियंत्रण इस वजह है क्योंकि जो सिंचाई विभाग द्वारा चैनेलाइजेशन का कार्य हुआ है उसी के वजह से स्थित सामान्य बनी हुई है। शारदा नदी के रौद्र रूप को नियंत्रित करने के लिए चैनल निर्माण किया था, जिसके माध्यम से अब नदी का पानी अपनी सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। इससे न केवल शारदा नदी के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की आशंका खत्म हुई है, बल्कि गाइड बांध के पास की ड्रेन का प्रवाह भी अब बाधा रहित हो गया है। पहले यह ड्रेन नदी के ऊंचे जलस्तर के कारण जाम हो गई थी। स्थानीय प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और पूरे क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पलिया क्षेत्र में फिलहाल किसी भी तरह की बाढ़ की संभावना नहीं है और स्थिति सामान्य बनी हुई है। यह सकारात्मक स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए राहत की सांस है, जिन्होंने हाल के दिनों में बाढ़ की आशंका को लेकर चिंता जताई थी। विभाग ने नदी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए चैनल निर्माण किया था, जिसके माध्यम से अब नदी का पानी सुगमता से आगे बढ़ रहा है। इससे न केवल नदी के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की आशंका खत्म हुई है, बल्कि गाइड बांध के पास की ड्रेन का प्रवाह भी अब बाधा रहित हो गया है। पहले यह ड्रेन नदी के ऊंचे जलस्तर के कारण जाम हो गई थी।
खाद संकट गहराया: खरीफ सीजन में किसान बेहाल, सरकारी दावों की खुली पोल।।
पलिया और निघासन को बाढ़ से मुक्ति दिलाने के लिए योगी सरकार ने 22 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से शारदा नदी में चैनेलाइजेशन का कार्य शुरू किया था। मगर अभी भारी बरसात बाकी है कि उससे पहले ही पलिया भीरा मार्ग पर रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव शुरू हो गया था। जिसके बाद शासन प्रशासन पर तरह तरह के सवाल उठने लगे थे और विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार को घेर लिया था। आनन फानन में प्रशासन हरकत में आया और रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी के रिसाव को रोकने के लिए जुट गया। मिली जानकारी के अनुसार काफी जद्दोजहद के बाद पानी के रिसाव को रोक लिया गया है अब सामान्य स्थित बनी हुई है।
वीडियो वायरल: स्टेडियम में महिला IPS से उलझे BJP MLC, मचा सियासी तूफान।।









