लखीमपुर खीरी। निघासन क्षेत्र के तारानगर स्थित वीर एकलव्य निषाद इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।
निघासन में ब्राह्मण समाज की विचारोत्तेजक बैठक, संगठन और शिक्षा को लेकर जताई चिंता।।
विद्यालय परिसर में पहुंचे मुख्य अतिथि अमनदीप सिंह का विद्यालय परिवार की ओर से फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। राष्ट्रगान के साथ पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक नृत्य एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रामपाल निषाद एवं अध्यक्ष राहुल निषाद ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया।























