रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी: आरएसएस के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर तहसील निघासन के जिला पंचायत इंटर कॉलेज ग्राउंड में विशाल हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संघ के प्रांत प्रचारक कौशल जी का कार्यकर्ताओं और संघ स्वयंसेवकों द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि आरएसएस का उद्देश्य समाज में समरसता राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का विकास करना है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक कौशल व विधायक शशांक वर्मा सहित उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भारत माता की आरती कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।
वहीं नवभारत निर्माण एकेडमी रकेहटी के बच्चों ने आरम्भ है प्रचण्ड गीत व अन्य स्कूली बच्चों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति देकर क्षेत्र भर से आए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे माहौल को देशभक्ति से ओत प्रोत कर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री परिवार निघासन के प्रमुख विनोद सिंह ने की। सम्मेलन के समापन के बाद सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक खिचड़ी भोज का आनंद लिया। उसके बाद प्रांत प्रचारक निघासन के गायत्री शक्ति पीठ पर भी पहुंचे और गायत्री मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान गायत्री ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर यज्ञ भूषण सिंह व गायत्री परिवार निघासन के प्रमुख विनोद सिंह ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक अभिषेक, विधायक शशांक वर्मा, गायत्री परिवार निघासन प्रमुख विनोद सिंह, गुलरी पुरवा मंदिर के पुजारी रामस्नेही, अरविंद सिंह संजय, देवेंद्र कुमार, श्यामू पांडेय, विनोद लोधी, विमल तिवारी, शशिकांत चतुर्वेदी, यज्ञभूषण सिंह, दिग्विजय गुप्ता, अंशुल दीक्षित, सुमित सिंह, योगेन्द्र चतुर्वेदी सहित भारी संख्या में संघ स्वयंसेवक व आमजन मौजूद रहे।
























