निघासन खीरी। कोतवाली निघासन क्षेत्र के ढखेरवा रोड स्थित गोपाल जी लॉन के पास बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब नशे में धुत एक युवक ने गन्ना काटने वाली धारदार बगौड़ी से एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।
जानकारी के अनुसार, हमले में रामकरन पुत्र भाईलाल निवासी पारागीपुरवा, थाना निघासन गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ हालत में पड़े घायल को देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को एंबुलेंस से सीएचसी निघासन पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामसेवक गौतम को मिला आइपीएस सलेक्शन ग्रेड।।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अखिलेश पुत्र रामखिलावन निवासी थाना पढ़ुआ को मौके से ही हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के समय नशे की हालत में था और उसने अचानक हमला किया। फिलहाल हमले के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश तिवारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी नशे में पूरी तरह से धुत हे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस पूरे मामले को लेकर सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई है।
वरिष्ठ आईपीएस आशुतोष कुमार और आरके भारद्वाज सहित 20 वरिष्ठ आईपीएस ट्रांसफर।।























