रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन (लखीमपुर खीरी)। कपकपाती ठंड के बीच मानवता को झकझोर देने वाला दृश्य मंगलवार को निघासन ब्लॉक परिसर में देखने को मिला, जब क्षेत्र के गांव सुथना बरसोला निवासी एक बुजुर्ग बेसहारा महिला अपने विकलांग बेटे के लिए ट्राई साइकिल की गुहार लेकर ब्लॉक प्रमुख कार्यालय पहुंची।
बुजुर्ग महिला ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वह कई बार समाज कल्याण विभाग दफ्तर के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी। घर में केवल वह और उसका विकलांग बेटा हैं, जो पूरी तरह अपनी मां पर निर्भर है। उम्र के इस पड़ाव पर मां स्वयं सहारे की मोहताज हो चुकी है। महिला ने बताया कि गरीबी की हालत इतनी खराब है कि ठंड से बचने के लिए उसे दूसरों से मांगे गए कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। उसकी एकमात्र मांग थी कि उसके बेटे को चलने-फिरने के लिए एक ट्राई साइकिल मिल जाए।
बुजुर्ग महिला की दर्दभरी कहानी सुनकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह भावुक हो उठे। उन्होंने तत्काल बाजार से गर्म सूट, शॉल और जूते मंगवाकर महिला को दिलवाए, साथ ही कपड़े सिलवाने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इसके बाद उन्होंने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर विकलांग युवक के लिए ट्राई साइकिल की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराने के निर्देश दिए।
इस मानवीय सहयोग से अभिभूत बुजुर्ग महिला की आंखों से आंसू छलक पड़े। उसने कहा, “आज भी इंसानियत जिंदा है।” ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को आशीर्वाद देते हुए वह बस से अपने घर के लिए रवाना हो गई।
निघासन में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य समापन, जनसैलाब ने तोड़े जिले के सभी रिकॉर्ड।।























