Gold silver price: कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 8 दिनों में सोने की कीमत 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है। 19 अक्टूबर को सोना अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 1,29,584 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है — जो 1,69,230 रुपए प्रति किलो से लुढ़ककर 1,43,400 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। यानी चांदी के भाव में 25,830 रुपए की कमी आई है।
11 साल की पूजा और ‘मुनकी’ की भावुक कहानी — चार महीने तक हिरण के बच्चे को मां की तरह पाला
विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और सोने-चांदी की मांग घटने से घरेलू बाजार में भी कीमतों में गिरावट आई है। निवेशकों का रुझान फिलहाल इक्विटी बाजार की ओर झुक रहा है, जिससे कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है।
आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन के चलते कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ है।
निघासन खीरी:- क्षेत्र में रही छठ पूजा की रौनक वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रही सतर्क।।









