लखनऊ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में लगे कृषि मेले में इस बार सबकी नज़रें एक खास भैंसे पर टिक गईं। जिसका नाम है “विधायक”। इसकी कीमत जानकर हर कोई दंग रह गया, क्योंकि इसकी बोली 8 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
किसानों की बेबसी: मनोज वर्मा ने दो एकड़ केले की फसल को मिट्टी में मिलाया।।
यह अनोखा भैंसा हरियाणा के पद्मश्री किसान नरेंद्र सिंह के पास है, जो इसे अपनी संतान जैसा मानते हैं। नरेंद्र सिंह बताते हैं कि “विधायक” सिर्फ ताकत और कद-काठी में ही नहीं, बल्कि अपनी नस्ल सुधार क्षमता के कारण भी पूरे देश में प्रसिद्ध है।
हर साल वह विधायक के सीमन की बिक्री से 40 से 50 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं। किसान इस भैंसे का सीमन इसलिए खरीदते हैं क्योंकि कहा जाता है कि इससे जन्म लेने वाली भैंसें 20 से 21 लीटर तक दूध देती हैं।
मिट्टी की किल्लत से मंद पड़ी कुम्हारों की चाक, बढ़े दियों के दाम।।
“विधायक” की देखभाल किसी शाही मेहमान की तरह की जाती है। उसे हरे चारे के साथ काजू, बादाम और रोज़ करीब 10 लीटर दूध पिलाया जाता है। जहां यह रहता है वहां कूलर और एसी दोनों की व्यवस्था रहती है ताकि गर्मी से इसे कोई तकलीफ न हो। यह भैंसा अब तक देश भर में कई प्रतियोगिताएं और खिताब जीत चुका है और अपने मालिक को गौरवान्वित कर चुका है।
कृषि मेले में “विधायक” को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस करोड़ों के भैंसे के दीवाने बने हुए हैं।
गरीब परिवार के आंसू पोंछने पहुंचे विधायक रोमी साहनी, दो जरूरतमंद परिवारों को दी आर्थिक मदद!!









