निघासन खीरी। थाना निघासन क्षेत्र के गांव कुर्मीनपुरवा में लगे कोल्हू पर दो इंजनों के सेल्फ चोरी होने से गांव में सनसनी फैल गई।
गुरुवार की रात कुर्मीनपुरवा निवासी विकास वर्मा व लल्लू राम वर्मा के कोल्हू पर लगे इंजनों के सेल्फ चोरों ने पार कर दिए। दोनों लोगों के कोल्हू झंडी हाइवे के किनारे कुर्मीनपुरवा गांव के पास लगे है। सुबह जब कोल्हू मालिक विकास वर्मा ने लेबरों को इंजन स्टार्ट करने के लिए भेजा तो पता चला कि इंजन में सेल्फ ही गायब है।
जब धीरे-धीरे बात फैली तो जानकारी मिली कि पास में लगे लल्लू राम के कोल्हू के इंजन से भी सेल्फ गायब है। इधर-उधर छानबीन की गई मगर कोई जानकारी नहीं मिली। कोल्हू मालिक विकास वर्मा ने बताया कि इससे पहले भी कई बार कोल्हू के इंजनों से सेल्फ चोरी हो चुके है। ऐसा लगभग बीते पांच सालों से होता आ रहा है मगर आज तक चोर पकड़े नहीं गए। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार घर के बाहर ट्रैक्टर से बैटरा भी चोरी हो चुका है।उधर चोरी की सूचना पर पहुंचे झंडी चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने घटना का मौका मुआयना किया और जल्द ही चोरी खुलासे की बात कही है।
लखीमपुर खीरी ने मारी बाजी, आईजीआरएस निस्तारण में मिला प्रथम स्थान।









