लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गन्ना फसल के संरक्षण एवं रोग नियंत्रण हेतु कार्यालय सभागार में आवश्यक समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में रोग एवं कीट से प्रभावित गन्ना फसल के आंकलन एवं त्वरित रोकथाम के लिए परिक्षेत्रीय अधिकारियों के साथ वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम गठित कर क्षेत्र भ्रमण करने के निर्देश दिये गये।
यूपी में मौसम विभाग का अलर्ट अगले तीन दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।
इस अवसर पर आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेश ने बताया कि प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत पौधा व पेड़ी गन्ने की फसल में कीट व रोग के प्रभाव की संभावना को ध्यान में रखते हुए उ.प्र.गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर एवं भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम का गठन कर क्षेत्र भ्रमण कराने के निर्देश दिये गये हैं। वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों के गन्ना फसल में संभावित रोग व कीटों से समय रहते बचाव / नियंत्रण संबंधी अपना सुझाव देगी।
लखीमपुर खीरी:- अपने दो शावकों के साथ दिखाई दी मादा तेंदुआ, ग्रामीणों में खौफ।।
इसके उपरान्त ही वैज्ञानिक संस्तुतियों के अनुसार यथा आवश्यक रोग कीटों के नियंत्रण हेतु सुझाव एवं एडवाइजरी जारी की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए जिला गन्ना अधिकारियों, उप गन्ना आयुक्तों एवं चीनी मिलों के अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करेंगें और वैज्ञानिक की संस्तुतियों के अनुसार रोगों एवं कीटों के प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम अनिवार्य रूप से उठायेंगें। इसके साथ ही परिक्षेत्रीय अधिकारियों को रोग व कीट के नियंत्रण के लिए पेस्टीसाइड के छिड़काव हेतु ड्रोन एवं स्प्रेयिंग साधनों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
IAS TRANSFER:- कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, मुख्य सचिव के पास कोई विभाग नहीं।























