लखनऊ। यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक जोरदार बरसात की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग ने 20, 21 और 22 सितंबर को जोरदार बरसात और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लखीमपुर खीरी:- अपने दो शावकों के साथ दिखाई दी मादा तेंदुआ, ग्रामीणों में खौफ।।
इन जिलों में होगी मूसलाधार बरसात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग ने पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के 22 जिलों में जोरदार बरसात और बिजली गिरने की संभावना जताई है। इनमें मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, बलिया, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, अयोध्या और अंबेडकर नगर जैसे जिले शामिल हैं। इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी करते हुए स्थानीय लोगों से खुले स्थानों से बचने और सतर्क रहने की अपील की गई है, ताकि बिजली गिरने जैसी घटनाओं से बचा जा सके।
एसपी की मां अचानक हुई बीमार तो थानेदार अस्पताल से जबरन उठा ले गए डॉक्टर, ओपीडी हुई ठप।।
इन जिलों में होगी हल्की से मध्यम बारिश
यूपी के कुछ जनपदों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना जताई है। इसमें जनपद सीतापुर, बाराबंकी, आजमगढ़, चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर और गाजीपुर जैसे जिले शामिल हैं। साथ ही, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई में भी छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
वाई-फाई को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल।।









