लखीमपुर खीरी। सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां की सामान्य निकाय की बैठक में डेलीगेटों की सहमति से कई अहम प्रस्तावों पर मोहर लगी।
शुक्रवार को सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में ए.जी.एम और सम्पूर्णानगर मिल प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में डेलीगेटों की सहमति से कई अहम प्रस्तावों पर मोहर लगी। मिल परिसर में किसान जलपान गृह न होने के चलते किसानों को काफी समस्या रहती थी। जिसको देखते हुए सरजू सहकारी चीनी मिल में किसान जलपान गृह शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन निघासन विधायक शशांक वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने किया।
अराजकतत्वों ने काटा बांध फसलें हुई जलमग्न, एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग।।
इस दौरान उत्तरप्रदेश चीनी मिल संघ के संचालक श्याम जी पाण्डेय, प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ की पूर्व उपाध्यक्ष साधना पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह, एसडीएम राजीव निगम, चीनी मिल के जीएम महेंद्र प्रताप व उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह के साथ समस्त डायरेक्टर व डेलीगेट मौजूद रहे।
SAMSUNG S24 FE में भर-भर कर दिए गए शानदार फीचर्स, धांसू कैमरा।।









