लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

निघासन में बाढ़ संकट, कई गांवों पर मंडराया पुनः बाढ़ का खतरा।।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Thursday, September 4, 2025 7:31 AM

Google News
Follow Us

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। जनपद के निघासन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के तमोलिनपुरवा बांध पर मंगलवार को बड़ा संकट आ खड़ा हुआ। तेज़ी से बढ़े बाढ़ के पानी ने बांध की मजबूती की परीक्षा ले डाली। हालात ऐसे बने कि जलस्तर बढ़ने से पानी बांध के ऊपर से बहने लगा।
ग्रामीणों में आशंका थी कि कहीं बाढ़ के तेज़ बहाव से बांध टूट न जाए। इसी को देखते हुए बीडीओ जयेश कुमार सिंह के निर्देश पर बांध को लगातार मजबूत किया गया था।

गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला, पेराई सत्र 2025-26 की सट्टा एवं आपूर्ति नीति जारी।।

स्थानीय किसानों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से बाढ़ उनकी फसलें तबाह कर रही थी। इसी समस्या से परेशान होकर क्षेत्रीय किसान झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह से मिले थे। राजा ने डीएम से भेंट कर बांध निर्माण की पहल शुरू की थी। डीएम के आदेश पर युद्धस्तर पर काम शुरू हुआ और शुरुआती तौर पर बाढ़ का पानी काफी हद तक रोका भी गया। लेकिन बुधवार को अचानक जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी बांध के ऊपर से चलने लगा। इस दौरान किसानों की उम्मीदें टूटती नज़र आईं और उनके चेहरों पर मायूसी साफ झलकने लगी।
बताते चलें कि हर साल बाढ़ की चपेट में सैकड़ों गांव आते रहे हैं। इस बार बांध बनने से लोगों को राहत की उम्मीद थी, लेकिन बढ़ा हुआ जलस्तर फिर से खतरे की घंटी बजा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तमोलिनपुरवा बांध के ऊपर से चलने वाला बाढ़ का पानी गौड़ीपुरवा व चंदनपुरवा संपर्क मार्ग पर भी चलने लगा है।

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश।।

यही पानी इन गांवों में भरता हुआ झंडी, बुद्धापुरवा, टापरपुरवा, लोनियनपुरवा, बरोठा, कुर्मीनपुरवा, बस्तीपुरवा, देवीदिनपुरवा होते हुए दर्जनों गांवों को अपनी चपेट में लेगा। बाढ़ की तबाही से इस बार भी किसानों के चेहरों पर मायूसी फिर से देखी जा सकती है क्योंकि बीते कई सालों से बाढ़ की त्रासदी ने किसानों की कमर तोड़ रखी है मगर फिर भी सरकार बाढ़ को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है। करोड़ों की परियोजनाओं को शुरू किया गया मगर बाढ़ में सब की सब परियोजनाएं धरी की धरी रह गई। इस बार भी किसान अपनी डूबती हुई फसलों को खाली हाथ व बेबसी भरी नजरों से सिर्फ निहार रहे है और सरकार के सिस्टम को कोश रहे है।

अंधेरे में डूबा अस्पताल, डॉक्टर-स्टाफ गायब, अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब।।

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment