निघासन खीरी। थाना क्षेत्र के गांव झंडी राज निवासी 25 वर्षीय युवक की हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झंडी राज निवासी सुभाष कश्यप पुत्र मुल्लू कश्यप रोज़गार की तलाश में हरियाणा मजदूरी करने गए थे। गुरुवार की दोपहर खाना बनाते समय वह अचानक बेसुध होकर गिर पड़े।
पंखे के तार में करंट उतरने से युवती की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
मौके पर मौजूद लोग उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हरियाणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव झंडी गांव लाया गया, जहां परिजनों ने गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। अचानक हुई इस मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि सुभाष स्वभाव से मिलनसार और मेहनती था। जिसकी मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया। परिजनों के अनुसार खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी थी।









